Bank Manager s House Theft in Goah Over 26 Lakhs Stolen Police Investigation Lacking बैंक मैनेजर के घर हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBank Manager s House Theft in Goah Over 26 Lakhs Stolen Police Investigation Lacking

बैंक मैनेजर के घर हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा

गोह थाना क्षेत्र के सरेया निवासी बैंक मैनेजर शशिरंजन कुमार के घर से 26 लाख रुपए से अधिक का सामान चोरी हुआ है। उन्होंने एसपी और आईजी को आवेदन देकर मामले की गंभीरता पर सवाल उठाया है। पुलिस ने अब तक कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 8 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
बैंक मैनेजर के घर हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा

गोह, संवाद सूत्र। गोह थाना क्षेत्र के के सरेया निवासी बैंक मैनेजर शशिरंजन कुमार के मकान में हुई चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। इसको लेकर उन्होंने एसपी व आईजी को आवेदन दिया है। कहा है कि पिछले दिनों उनके मकान से तकरीबन 26 लाख रुपए से अधिक मूल्य के ज्वेलरी व अन्य सामग्रियों की चोरी हुई थी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। एसडीपीओ के द्वारा अब तक इसकी जांच नहीं की गई। उन्होंने घटना का उद्भेदन कर चोरी गए सामानों की रिकवरी कराने की मांग की है। विदित हो कि गोह थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह से चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इससे लोगों में दहशत है। पंडुकी गांव में एक बंद घर से चोरों ने लाखों रुपये का सामान को उड़ा लिया है। चोरी की छोटी-बड़ी दर्जनों घटनाएं हुई हैं। किसी भी मामले में पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।