Bihar Teacher Transfer Controversy BJP Raises Concerns Over Spousal Transfers पति-पत्‍नी के आधार पर हो शिक्षकों स्‍थानांतरण: जीवन , Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBihar Teacher Transfer Controversy BJP Raises Concerns Over Spousal Transfers

पति-पत्‍नी के आधार पर हो शिक्षकों स्‍थानांतरण: जीवन

बिहार में 1 लाख 90 हजार शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। भाजपा विधायक जीवन कुमार ने सदन में पति-पत्नी के स्थानांतरण मामले को उठाया। 10,225 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया, जिसमें पति का...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 25 March 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
पति-पत्‍नी के आधार पर हो शिक्षकों स्‍थानांतरण: जीवन

औरंगाबाद। भाजपा के विधान परिषद् जीवन कुमार ने पति-पत्‍नी के पदस्‍थापना के अधार पर स्‍थानांतरण मामले को सदन में शून्य काल के दौरान उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार में स्‍थानांतरण के लिए 1 लाख 90 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया था, जिसमें विभाग ने प्रथामिकता के आधार पर पति-पत्‍नी को असाध्‍य रोगों से ग्रसित, विधवा, दिव्‍यांग के बाद द्वितीय प्राथमिकता दी गई, लेकिन हाल में 10 हजार दो सौ 25 शिक्षकों का स्‍थानांतरण किया गया, जिसमें पति के आधार पर पत्‍नी का स्‍थानांतरण कर दिया गया, जबकि पति का स्‍थानांतरण नहीं किया गया। उन्‍होंने सदन के माध्‍यम से विभाग को आवगत कराया कि विभाग दूरी के आधार पर महिला शिक्षिकाओं का स्‍थानांतरण के साथ-साथ पति का भी स्‍थानातरण सुनिश्चित करे। सदन ने उनकी मांग को उचित बताया। सदन ने भरोसा दिया कि उनकी मांग पर विभाग जल्‍द अमल करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।