Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsChhath Puja Celebrated Peacefully in Madanpur with Thousands of Devotees
लोक आस्था का चार दिवसीय पर्व छठ व्रत संपन्न
मदनपुर, एक संवाददाता।कुंड तालाब, मानव घाट मदाड नदी खिरियावां, शिवगंज केशहर नदी तथा मनिका नदी में हजारों की संख्या में छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया। पूजा के दौरान भक्तों द्वारा...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 4 April 2025 11:04 PM

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मदनपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। मदनपुर सूर्य कुंड तालाब, उमंगा सूर्य कुंड तालाब, मानव घाट मदाड नदी खिरियावां, शिवगंज केशहर नदी तथा मनिका नदी में हजारों की संख्या में छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया। पूजा के दौरान भक्तों द्वारा नारियल, फल आदि का वितरण किया गया। छठ व्रतियों की सेवा के लिए गैरसरकारी संगठनों ने सेवा केन्द्र संचालित किया। यहां व्रतियों को दूध, फल, फूल आदि सामग्रियां उपलब्ध कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।