धोखा धड़ी मामले में एचडीएफसी के पूर्व प्रबंधक को जेल
दाउदनगर में एचडीएफसी बैंक के पूर्व प्रबंधक आशुतोष कुमार को धोखाधड़ी के मामले में जेल भेजा गया। उन्होंने स्थानीय लोगों से म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की। जब लोगों ने...

दाउदनगर ,संवाद सूत्र। धोखा घड़ी मामले में दाउदनगर-पटना रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पूर्व प्रबंधक आशुतोष कुमार को पुलिस ने जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार आशुतोष कुमार जब दाउदनगर स्थित बैंक में कार्यरत थे तो उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे की उगाही की थी। स्थानीय लोगों से एचडीएफसी म्यूचुअल फंस में पैसा लगाने के नाम पर पैसा लिया तथा उसे दूसरे फंड में ट्रांसफर कर दिया दया। लोगों ने पैसे की मांग की तो देने से इंकार कर दिया। उल्टे बैंक छोड़ कर फरार हो गए। दिनेश कुमार से 11 लाख 78 हजार, सरस्वती गुप्ता से 23 लाख, सूर्यकांत सुमन से 10 लाख, कमर आलम से एक लाख 95 हजार, रामचंद्र राम से एक लाख दो हजार 250 रुपए लिए। बाद में अभिषेक सिंह जब बैंक प्रबंधक पद पर योगदान दिए तो मामले की जानकारी हुई तथा उन्होंने दाउदनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।