इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को दी जा रही निशुल्क शिक्षा
पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बारुण प्रखंड में छात्रों को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलीटेक्निक संस्थानों में निशुल्क तकनीकी शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को तकनीकी...

बारुण, एक संवाददाता राज्य के विभिन्न जिलों में स्थापित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलीटेक्निक संस्थानों में छात्रों को निशुल्क तकनीकी शिक्षा दी जा रही है। ये बातें पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह ने बारुण प्रखंड की ग्राम संपर्क यात्रा में कही। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के लिए युवाओं को राज्य के बाहर जाने की जरूरत नहीं है। वे फेसरा, पेठारी, ढढ़ना बिगहा, जरमाखाप, रतनौर, तमोरी, बैदाही, कुड़वा, हरनाही, नराही, सरपता, दुधैला, सादा बिगहा, पौथू आदि गांव में गए और लोगों से बात की। प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादवए जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार यादव, बारुण पैक्स अध्यक्ष केदार यादव, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।