Government Land Encroachment in Amba Market Electric Poles and Drains Block Roads बिजली के पोल व सड़क की नाली की आड़ में सरकारी भूमि का अतिक्रमण, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsGovernment Land Encroachment in Amba Market Electric Poles and Drains Block Roads

बिजली के पोल व सड़क की नाली की आड़ में सरकारी भूमि का अतिक्रमण

पोल और नाली के दूसरी ओर की जमीन पर लोग जमा लेते हैं अस्थाई कब्जा, सिमट जाती है सड़क लेते हैं अस्थाई कब्जा, सिमट जाती है सड़क फोटो- 19 अप्रैल एयूआर 4 कैप्शन- अंबा बाजार के नबीनगर रोड में बिज

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 19 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
बिजली के पोल व सड़क की नाली की आड़ में सरकारी भूमि का अतिक्रमण

अंबा बाजार में बिजली के पोल और नाली की आड़ में सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है। इसके चलते सड़क संकरी हो गई है और सहज आवागमन बाधित हो रहा है। बाजार के सभी सड़कों में कमोबेश यह स्थिति है। बाजार में बिजली के पोल सड़क के किनारे पर नहीं बल्कि सड़क पर गाड़े गए हैं। जब पोल गाड़ने की कार्रवाई हो रही थी तब लोगों ने अपनी सुविधा के अनुरूप पोल गड़वा दिया। विद्युत विभाग के संवेदक भी पोल गाड़कर अपनी जिम्मेवारी से अलग हो गए। बिजली के ऐसे पोल जो सड़क पर हैं, आज जी का जंजाल बने हैं। सड़क पर जहां पोल गड़े हैं उसके बाद वाले भाग पर लोग अपना अधिकार समझते हैं। यह कहते हुए भी पाए जाते हैं कि यहां तो बिजली का पोल है। इधर से गाड़ी कैसे गुजरेगी। इस बहाने सड़क के शेष भाग पर उनका कब्जा हो जाता है। परेशानी उत्पन्न होने की स्थिति में पिछले वर्षों बाजार से ऐसे कई पोल उखाड़े गए थे। बिजली के पोल को उखड़वाने में भी भारी फजीहत होती है। इधर दूसरी ओर बाजार के सभी पथों में बनी नाली की आड़ में भी सरकारी भूमिका का अतिक्रमण है। जल निकासी को लेकर सभी सड़कों में नाली बनाया गया है। नाली निर्माण के समय लोग अपनी सुविधानुसार जगह छोड़कर नाली बनवा देते हैं। नाली बनाने वाले संवेदक को भी इससे कोई खास मतलब नहीं होता है। अभी हाल के दिनों में अंबा बाजार से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। इसका आधार नाली को ही बनाया गया। नाली और उसके इस पार के अतिक्रमण हटाए गए और उस पार के अतिक्रमण जस के तस रह गए। ऐसा इसलिए कि उस पार के अतिक्रमण को हटाने से भी कोई फायदा नहीं है। वाहनें तो नाली के उस पार से गुजरेंगी नहीं। बिजली के पोल और नाली के चलते बाजार की सड़क संकरी हो गई है और आवागमन में परेशानी हो रही है। बुद्धिजीवियों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है और समस्या के समाधान की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।