Old Bridge Collapse in Daudnagar Affects 2000 Homes and Local Farmers मनार में पुराना पुल टूटा, हजारों लोग प्रभावित, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsOld Bridge Collapse in Daudnagar Affects 2000 Homes and Local Farmers

मनार में पुराना पुल टूटा, हजारों लोग प्रभावित

दाउदनगर के मनार गांव में स्थित एक पुराना पुल अचानक टूट गया, जिससे लगभग 2000 घरों के लोग प्रभावित हुए। पुल के टूटने से ग्रामीणों और किसानों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल लंबे...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 3 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
मनार में पुराना पुल टूटा, हजारों लोग प्रभावित

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के मनार गांव में स्थित नहर पर बना पुराना पुल अचानक टूट गया, जिससे लगभग दो हजार घरों के लोग प्रभावित हुए हैं। पुल के टूटने से स्थानीय ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल लंबे समय से जर्जर स्थिति में था और इसकी मरम्मत की आवश्यकता थी। अचानक पुल का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया, जिससे इस रास्ते से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। पुल के टूटने से किसानों को खेतों तक जाने में दिक्कत हो रही है। यह पुल गांव के सैकड़ों किसानों के लिए खेतों तक पहुंचने का एकमात्र प्रमुख मार्ग था। अब उन्हें वैकल्पिक मार्ग से लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है, जिससे समय और श्रम दोनों की बर्बादी हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र नए पुल के निर्माण की मांग की है। इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।