मदनपुर में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक बधार में गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर रामानंद राम (35 वर्ष) की मौत हो गई। वह शाम को सोनारचक बधार की ओर जा रहा था। खेत में गेहूं काट रहे किसान ने उसे...

मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक बधार में रविवार की देर शाम गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर मदनपुर थाना क्षेत्र के मदाडपुर निवासी रामानंद राम (35 वर्ष) की मौत हो गई है। खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव ने बताया कि रामानंद शाम को सोनारचक बधार की ओर जा रहा था। इसी क्रम में वह बिजली के गिरे तार की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसका पता लोगों को तब चला जब पास के खेत में गेहूं काट रहे किसान ने उसे मृत अवस्था में देखा। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई। बिजली तार से उसे अलग कर देखा गया तो यह स्पष्ट हो गया कि उसकी मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सलैया थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार व एसआई अंकित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को अपने में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। उसके तीन पुत्र व एक पुत्री है। मुखिया प्रतिनिधि ने सहायता का आश्वासन दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।