30 ग्राम संगठनों में संवाद में शामिल हुई 10 हजार महिलाएं
फोटो- 19 अप्रैल एयूआर 20 द कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 10 हजार से भी अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। जीविका के जिला

जिले में शनिवार को 30 ग्राम संगठनों के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 10 हजार से भी अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि संवाद महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक पहल है जिसके माध्यम से महिलाओं को उनसे संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि वे इसका लाभ उठा सकें। शिविर में महिलाओं से सुझाव दिया जा रहा है। उनसे यह भी पूछा जा रहा है कि योजनाओं का लाभ लेने में उन्हें क्या दिक्कत हो रही है और वे सरकार से और क्या उम्मीद रखती हैं। उनके सुझावों को संकलित किया जा रहा है। उनके द्वारा दिए गए सुझाव जिला प्रशासन व राज्य सरकार को भेजे जाएंगे। महिला सशक्तिकरण को लेकर राज्य सरकार के द्वारा किए गए अब तक के कार्यों की जानकारी ऑडियो विजुअल के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही है। योजनाओं से जुड़े पंपलेट भी उन्हें दिए जा रहे हैं। लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं से उनके अनुभव भी पूछे जा रहे हैं। उनके द्वारा बताया जा रहा है कि योजना के लाभ से कैसे उनके जीवन शैली में बदलाव आया है। आजाद जीविका ग्राम संगठन बरवा के महिला संवाद में जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार समेत श्रुतिकांत पाठक, संचार प्रबंधक मो. अनवर हुसैन सहित बड़ी संख्या में जीविका से जुड़ी दीदियों ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।