21 found infected in Narkatiaganj नरकटियागंज में 21 मिले संक्रमित, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha News21 found infected in Narkatiaganj

नरकटियागंज में 21 मिले संक्रमित

नरकटियागंज। एक संवाददाता नरकटियागंज में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लागातार वृद्धि हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 28 April 2021 10:10 PM
share Share
Follow Us on
नरकटियागंज में 21 मिले संक्रमित

नरकटियागंज। एक संवाददाता

नरकटियागंज में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लागातार वृद्धि हो रही है। पिछले तीन दिनों के अंदर 132 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें सबसे अधिक 60 लोग 26 अपै्रल को पॉजिटिव पाये गये थे। जबकि 27 को 25 एवं 28 अप्रैल को 47 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं।

28 अपै्रल को पॉजिटिव पाये जाने वालों में अधिकतर नगर परिषद क्षेत्र के नंदपुर खोड़ी के निवासी बताये गये हैं। यहां एक ही दिन में 21 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। एक ही मुहल्ले में इतनी भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर प्रशासन वहां कांटेन्मेंट जोन बनाने की तैयारी कर रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा. सुधीर कुमार ने बताया कि पिछले नौ दिनों में पॉजिटिव पाये गये लोगों की संख्या तीन सौ को पार कर गयी है ।

2:14 लाख लोगो के बीच बटेंगे मास्क: सिकटा। किसान भवन में कोविड को लेकर एक आवश्यक बैठक बीडीओ मीरा शर्मा के अध्यक्षता में हुई।बैठक में सर्वप्रथम मास्क वितरण की समीक्षा की गई। बैठक में पंचायतवार मास्क का अधियाचना जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक से पंचायत सचिवों द्वारा की गई। जिसमें बलथर पंचायत में बाइस हजार,पुरैना में बीस हजार, सूर्यपुर में बीस हजार, सुगहांभवानीपुर में अठारह हजार, कठिया-मठिया में बांटे जाएंगे। एसं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।