भाजपा की पोस्टर गर्ल रही शांति बसपा के लिए घूम रही
भाजपा की यूथ आईकॉन सह पोस्टर गर्ल शांति प्रिया अब बसपा के लिए लोगों से सहयोग मांग रही है। इन दिनों वह पश्चिम चंपारण के लौरिया विस क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी के समर्थन में घूम रही...
भाजपा की यूथ आईकॉन सह पोस्टर गर्ल शांति प्रिया अब बसपा के लिए लोगों से सहयोग मांग रही है। इन दिनों वह पश्चिम चंपारण के लौरिया विस क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी के समर्थन में घूम रही है।
पटना की रहने वाले शांति ने बताया कि भाजपा ने मुझे यूथ आइकॉन बनाया, आत्मनिर्भर भारत के पोस्टर पर मेरी तस्वीर लगायी। लेकिन काम निकलने पर छोड़ दिया। मैं कलाकार हूं, लेकिन भाजपा ने इसका मान नहीं रखा। इसलिए मैंने बसपा का दामन थाम लिया है। बसपा प्रत्याशी ने कला और कलाकारों को बढ़ावा देने का वादा किया है। मैं कला को बढ़ावा देने वालों के साथ खड़ी हूं। शांति बीते 10 दिनों से कभी बसपा प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पटेल तो कभी उनकी पत्नी सलोनी सिंह के साथ घूम रही हैं। वह कहती है इस क्षेत्र से रणकौशल पूर्व कला संस्कृति एवं युवा मंत्री व एक कलाकार विनय बिहारी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। मैं कला को बढ़ावा नहीं देने वालों के खिलाफ लड़ने वालों का साथ दे रही हूं, ताकि कला का विकास हो सके। पूरे बिहार की 243 में से यही सीट मुझे भाजपा का विरोध करने के लिए उचित लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।