आंगन में निकला मगरमच्छ, खौफ
वाल्मीकिनगर के बिसहा गांव में संजय महतो के घर के आंगन में एक 6 फीट का मगरमच्छ पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलने पर वनकर्मियों ने उसे गंडक नदी में सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर छोड़ दिया। लोगों से अपील की गई...

वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के बिसहा गांव के 6 आर डी पुल निवासी संजय महतो के घर के आंगन में चापाकल के समीप लगभग एक 6 फीट का मगरमच्छ तिरहुत नहर से निकलकर जा पहुंचा। परिजनों में घंटों तक भगदड़ मची रही। गृहस्वामी संजय महतो व ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकिनगर स्थित वन कार्यालय को दी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने वनकर्मियों की टीम को घटना स्थल पर भेजा। वन कर्मियों की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सफल रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि तिरहुत नहर से निकल कर 6 फिट लंबा मगरमच्छ जो रिहायशी क्षेत्र में जा पहुंचा था। जिसका सफल रेस्क्यू कर गंडक में छोड़ दिया गया है। लोगों से अपील की गयी है कि किसी भी तरह के वन्य जीव को देखें तो उसके साथ छेड़छाड़ न करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।