बेहतर काम करने वाले हुए पुरस्कृत
बेतिया में, चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय ने पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि मुख्यालय के आदेशों का पालन अनिवार्य है।...
बेतिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। वे शुक्रवार को पुलिस केंद्र के सभागार में लंबित कांडों की समीक्षा करने पहुंचे थे। इस दौरान डीआईजी ने बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन व मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को पुरस्कृत किया। डीआईजी ने कहा कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करना होगा। इसमें जो भी लापरवाही बरतेगा उस पर कार्रवाई तय है। उन्होंने सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप, नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह समेत कई इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र दिया। समीक्षा बैठक में बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन, मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज समेत बेतिया, बगहा व मोतीहारी पुलिस जिला के एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान डीआईजी ने लंबित कांडों का समीक्षा किया और कांड निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके पूर्व डीआईजी को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बेतिया एसपी ने पुलिस लाइन में उनका स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।