दुकान पर कब्जा करने में एफआईआर दर्ज
बेतिया के गौनाहा बाजार में एक जेनरल स्टोर पर कब्जा करने के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। बेबी देवी ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें नामजद अभियुक्तों ने दुकान पर लूटपाट की और मारपीट की। इस घटना में...

बेतिया। गौनाहा बाजार स्थित एक जेनरल स्टोर पर कब्जा करने के दौरान मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। गौनाहा के बालक कुमार आर्य की पत्नी बेबी देवी ने गौनाहा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। एफआईआर में मनी टोला कॉलोनी के कमल कुमार, पिंकी देवी, चंचल दत, विनोद सरकार, गोलू दत को नामजद किया गया है। बेबी देवी ने एफआईआर में बताया है कि गौनाहा बाजार में उसका पान और जेनरल स्टोर का एक दुकान है। नौ अप्रैल को नामजद अभियुक्त दुकान पर कब्जा करने के लिए लूटपाट कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर वह अपने दुकान पर आई। तब आरोपित उसे पड़कर मारपीट करने लगे , शरीर से आभूषण निकल लिए। जब उसके पति की इसकी जानकारी हुई तो वे भी सहोदर मेला का अपना दुकान छोड़ मौके पर पहुंचे। आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।