Free Assistive Devices Camp for Disabled and Senior Citizens in Chanpatia दिव्यांगों को मिलेगा नि:शुल्क यंत्र, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFree Assistive Devices Camp for Disabled and Senior Citizens in Chanpatia

दिव्यांगों को मिलेगा नि:शुल्क यंत्र

चनपटिया प्रखंड में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क सहायक यंत्रों का पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया। सांसद डॉ. संजय जायसवाल के प्रयास से एलिम्को द्वारा यह शिविर आयोजित हुआ। इसमें 200...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 7 March 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगों को मिलेगा नि:शुल्क यंत्र

चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया प्रखंड परिसर में गुरुवार को दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सहायक यंत्र एवं उपकरण उपलब्ध कराने के लिए पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सांसद डॉ. संजय जायसवाल के प्रयास से भारत सरकार की एपिड योजना के तहत एलिम्को ने आयोजित की। उद्घाटन सांसद डॉ. संजय जायसवाल व विधायक उमाकांत सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में कुल 200 लोगों की पंजीकरण कर सूची तैयार की गयी। सांसद ने कहा कि भारत सरकार की एलिम्को द्वारा यह कैंप लगाया गया है। कैंप के माध्यम से दिव्यांगों के जरूरी कागजात के साथ उनका पंजीकरण किया गया है। पंजीकरण के आधार पर जरूरत के हिसाब से उन्हें बैट्री संचालित साइकिल, ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैसाखी, कमर का बेल्ट, घुटने का बेल्ट, वॉकर, कमोड व्हील चेयर, जैसे उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। एलिम्को टीम के सौम्य रंजन साहू ने बताया कि सांसद के प्रयास से दिव्यांगों के बीच मार्च महीने के अंत तक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण कर दिया जाएगा। मौके पर विधायक उमाकांत सिंह ,राजकिशोर प्रसाद ,बीडीओ प्रणव कुमार गिरी, अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह, प्रखंड प्रमुख राजेंद्र बैठा, उपप्रमुख आदित्य कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव,भाजपा नेता राजकिशोर प्रसाद, प्रतीक एडमिन शर्मा, विभय रंजन चौबे, अमित कुमार गुप्ता, डॉ. वतन केसरी, गौतम सामरी सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।