चुनाव के लिए कर्मियों की सूची नहीं देने में फंसे नौ बीईओ
बेतिया में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरकारी शिक्षकों का डेटा तैयार करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन नौ प्रखंड शिक्षा अधिकारियों की उदासीनता के कारण यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका। इसके...

बेतिया, बेतिया कार्यालय । आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सरकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं का डेटा तैयार करने का निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके जिला के नौ प्रखंड शिक्षा अधिकारियों की उदासीनता के कारण निर्धारित समय सीमा में यह कार्य पूरा नहीं हो सका। इसे लेकर निर्वाचन विभाग से लेकर शिक्षा विभाग में सख्त रूख अपनाया है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा बीते 15 अप्रैल को ही आदेश जारी करते हुए कार्यरत्त शिक्षक शिक्षिकाओं की अद्यतन विवरणी जिला निर्वाचन कोषांग को उपलब्ध कराने के साथ एनओसी प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके डीएम का आदेश अनुपालन में उदासीनता पर जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने सूची नहीं देने वाले नौ बीईओ पर कार्रवाई की है।
चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में डीएम के आदेश की अनदेखी पर डीईओ ने कर्तव्यहीनता में उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है। इसके साथ ही लापरवाही के लिए अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। इधर सूत्रों ने बताया कि उपरोक्त नौ बीईओ द्वारा कार्यरत्त शिक्षक शिक्षिकाओं का अद्यतन डेटा बेस नहीं देने से जिलाभर के करीब 12 हजार शिक्षक शिक्षिकाओं के अप्रैल महीने का वेतन भुगतान रुक गया है। इन प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा अधिकारियों पर भी कार्रवाई शिक्षकों के डेटाबेस तैयारी में उदासीनता को लेकर जिन ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई हुई है। उनमें पकड़े गए चनपटिया, लौरिया, मैनाटांड़, मझौलिया, नरकटियागंज, सिकटा,ठाकरहां, योगापट्टी, नौतन के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।