हनुमान जयंती पर लगे बजरंगबली के जयकारे
हनुमान जन्मोत्सव पर बेतिया के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने पूजा अर्चना की, हवन का आयोजन किया और प्रसाद वितरित किया। कई भक्तों ने अपने घरों की छतों पर बजरंग बली के झंडे लगाए।...
बेतिया,हमारे संवाददाता। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के अलग अलग हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना की गयी। तीन लालटेन चौक स्थित पंचमुखी बजरंग बली की प्रतिमा की पूजा अर्चना करने के लिए शनिवार की सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गयी। मंदिर के गेट के बाहर भक्तों ने हवन का आयोजन कर वहां उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया। कई भक्तों के इस अवसर पर अपने अपने घर की छतों पर बजरंग बली की तस्वीर वाली झंडे को लगाया। फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। लाल बाजार के जोड़ा शिवालय के प्रांगण स्थित बजरंग बली की प्राचीन मूर्ति को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया था। लाल पीले गेंदा के फूल सहित अन्य प्रजातियों के फूलों की झालर बनाकर मूर्ति को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। इस दौरान मंदिर पहुंचे भक्तों के द्वारा बजरंग बली की प्रतिमाओं के सामने दीप जलाया गया। हनुमान चालीसा का पाठ भी लोगों ने किया। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पुरोहित के द्वारा मंदिर पहुंचे भक्तों के माथे पर लाल टीका लगया गया। कई भक्तों ने मंदिर परिसर में ही बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। देर शाम महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।