सेना के शौर्य पर मनाया जश्न
मैनाटाड़ में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी हमले को विफल करने पर खुशी का माहौल है। लोग सड़क पर उतरकर भारतीय सेना को सलाम कर रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। डॉ शशांक भारद्वाज और अन्य...

मैनाटाड़। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी हमले को नेस्तनाबूद करने पर मैनाटाड़ के लोगों में खुशी का माहौल है।शुक्रवार को तपती धूप के बावजूद लोगों ने सड़क पर उतरकर भारतीय सेना को सेल्यूट किया। वहीं पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की। लोगों ने तिरंगे को लहराते हुये भारतीय सेना को सैल्यूट कर भारत की सेना जिंदाबाद,जो हमसे टकरायेगा चूर चूर हो जायेगा, आतंकी हमला करने से बाज आओ पाकिस्तान, नहीं तो अंजाम भुगतो आदि नारे लगाए। मौके पर डॉ शशांक भारद्वाज, भाजपा के अनिल पटेल,चंदन कुमार, नारायण कुशवाहा,रविशंकर प्रसाद, सहीम मियां,सनाउल्लाह, राजेश साह ,रामनारायण महतो, भूपेंद्र पटेल, जयश्री साह,केशव कुमार सिंह ,अजीत कुमार आदि थे।
बीती रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तानी हमले को ध्वस्त करने पर एक दूसरे को अबीर लगा खुशी मनाया। वहीं डॉ भारद्वाज आदि ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों के मारे जाने पर भारतीय सेना को सलाम है।भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों पर करारा हमला किया है। यह कार्रवाई मजबूत भारत की पहचान है।आतंकवादियों के अड्डों पर भारतीय सेना ने तबाही मचायी है। यह आतंकी के लिए एक सबक है।आतंकवादियों के फन को कुचलना ही होगा। आतंकियों की हरकत के खिलाफ भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई है।भारतीय सेना ने आतंकियों पर जबरदस्त प्रहार किया है। भारतीय सेना के रणनीतिक कौशल पर हम सभी को गर्व है। भारतीय सेना ने आतंकवादियों के नौ चुनिंदा ठिकानों पर हमला और पाकिस्तान ड्रोन को ध्वसत किया है।जिसे हर भारतवासियों को गर्व है। यह ऑपरेशन किसी देश या सेना के खिलाफ नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है।जो भी आतंकवाद का प्रश्रय देगा,उसे अंजाम भुगतना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।