सुबह में एयर स्ट्राइक की खबर मिली, बढ़ा उत्साह
नरकटियागंज में बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए सड़कें सुनसान रहीं। एयर स्ट्राइक की खबर सुनकर लोग घर से नहीं निकले या तुरंत लौट आए। सेवानिवृत शिक्षक बृजेश कुमार वर्मा और अन्य ने बताया कि उनकी नियमित...
नरकटियागंज। मॉर्निंग वॉक के लिए मशहूर नरकटियागंज शहर की सड़कें आज सुनसान रहीं। कोई घर से ही नहीं निकला तो कोई निकलकर भी तुरंत ही घर लौट आया। दरअसल, हुआ यह कि भारत द्वारा मंगलवार की रात में एयर स्ट्राइक करने की खबर जिन्हें घर पर रहते हुए मिल गई,वे मॉर्निंग वॉक पर निकलने के बजाय टीवी से चिपक गए। वहीं जिन्हें घर से निकलने के बाद इसकी जानकारी मिली, वे रास्ते से ही दौड़ते हुए अपने घर लौट कर टीवी खोलकर बैठ गए। सेवानिवृत शिक्षक बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह वे मॉर्निंग वॉक पर निकले। मॉर्निंग वॉक के लिए चार लोगों का उनका समूह है।
वे नियत समय पर ही निकले थे लेकिन उनके साथ का कोई भी व्यक्ति सड़क पर नहीं दिखा। उन्हें हैरानी हो रही थी कि सभी चारों लोग नियमित टहलते हैं। मोबाइल लेकर नहीं जाने से वे संपर्क भी नहीं कर पा रहे थे। इसी बीच किसी परिचित ने उन्हें पाकिस्तान वाली घटना की जानकारी दी। तब उन्हें अन्य दोस्तों के नहीं आने का आभास होने लगा और वे भी टहलने का कोटा पूरा किए बगैर घर लौट आए। कुछ इसी तरह की बात पुरानी बाजार निवासी अखिलेश जायसवाल ने बताई। ऐसे में नरकटियागंज के अधिकांश लोगों का बुधवार को मॉर्निंग वॉक का कोटा अधूरा रह गया। किसी को घर से निकलते ही पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की खबर मिली तो किसी को कुछ देर जाने पर। हालांकि सभी मामले में समानता यह रही कि जिसने भी जहां एयर स्ट्राइक की बात सुनी,वहां से भागते हुए अपने घर पहुंचकर टीवी से चिपकने लगे। इस मामले में एक और समानता यह दिखी कि सभी ने इसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।