Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice and Organizations Rescue Minor Girl from Child Marriage in East Champaran
बाल-विवाह से कराया गया मुक्त
गोपालपुर पुलिस और विभिन्न संस्थाओं की पहल पर एक नाबालिग बच्ची को बाल विवाह से मुक्त कराया गया है। पूर्वी चम्पारण के पलनवा से 16 अप्रैल को बारात आनी थी। किशोरी मंच की सदस्य होने के कारण सूचना मिलने पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 10 April 2025 02:59 AM

सिकटा। गोपालपुर पुलिस व संस्थाओं की पहल पर एक नाबालिग बच्ची को बाल विवाह से मुक्त कराया गया है। उसकी शादी के लिए पूर्वी चम्पारण के पलनवा से 16 अप्रैल को बारात आनी थी। दरअसल उक्त नाबालिग किशोरी मंच की सदस्य है। एक बैठक से अनुपस्थित रहने पर किशोरी मंच को उसकी शादी होने का पता चला। सूचना पर पीरामल फाउंडेशन की जिला समन्वयक दुर्गा शेखावत व स्वधा महिला सामख्या की उत्प्रेरक शारदा देवी ने एसआई राहुल कुमार व प्रयास संस्था के जिला समन्वयक पवन कुमार ने शादी रूकवाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।