शराब के साथ तीन तस्कर धराए
बगहा के भितहा थाना की पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर 247 लीटर शराब के साथ तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने जमुनिया पंचायत के समीप नदी के किनारे से 576 पीस 8 पीएम और 720 पीस बंटी...

बगहा। भितहा थाने की पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर 247 लीटर शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जमुनिया पंचायत सरकार भवन के समीप नदी के किनारे छपामारी की गई। इस दौरान 576 पीस 8 पीएम 103.68 लीटर , 720 पीस बंटी बबली 144 लीटर सहित कुल 247.68 लीटर शराब को जब्त किया गया। साथ ही पुलिस ने इस मामले में सुदामा यादव ग्राम छोटकी रूपही,वीरेंद्र गुप्ता एवं नंदकिशोर कुर्मी दोनों ग्राम रूपही टांड निवासी को शराब तस्करी में गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।