Police Arrests Man for Brutally Beating Minor Accused of Mobile Theft in Chanpatia नाबालिग को पेड़ से लटकाकर पिटाई मामले में एफआईआर दर्ज, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice Arrests Man for Brutally Beating Minor Accused of Mobile Theft in Chanpatia

नाबालिग को पेड़ से लटकाकर पिटाई मामले में एफआईआर दर्ज

चनपटिया के एक गांव में एक नाबालिग को मोबाइल चोरी के आरोप में पेड़ से लटकाकर बेरहमी से पीटा गया। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 16 May 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिग को पेड़ से लटकाकर पिटाई मामले में एफआईआर दर्ज

चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया के एक गांव में एक नाबालिग को मोबाइल चोरी का आरोप लगा पेड़ से लटकाकर बेरहमी से पिटाई करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वही नाबालिग की मां की शिकायत पर दो नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध चनपटिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि नाबालिग किशोर पर चोरी का आरोप लगाकर गांव वालों ने दोनों हाथ बांध उसे नीम के पेड़ में लटकाकर पिटाई की थी। बुधवार की सुबह घटी इस घटना का वीडियो वायरल होने पर यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया।

पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए घटना में शामिल कर्णपट्टी गांव निवासी शेख जानेसार (36) को गिरफ्तार कर लिया है। वही फरार मुख्य आरोपित शेख अंसार (45) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मामला यह है कि चनपटिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़के को पेंड़ से लटकाकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी थी। इसी मामले में धराए एक अन्य नाबालिग को भी गांव वालों ने थप्पड़-घुसा मारा था। गांव वालों ने मोबाइल व नकदी चोरी का आरोप लगाकर दोनों की पिटाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।