गोली चलाने के मामले में प्राथमिकी
नौतन के मंगलपुर कला वार्ड नंबर 3 में भूमि विवाद के चलते हुई मारपीट और गोलीबारी के मामले में पुलिस ने 16 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की है। घटना के बाद चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक...

नौतन। थाना क्षेत्र के मंगलपुर कला के वार्ड नंबर 3 में हुई मारपीट व गोली चलाने के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के फर्द बयान पर 16 लोगों को नामजद बनाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं मामले त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस बावत एक पक्ष के शशिकांत उपाध्याय ने अपने फर्द ब्यान में पुलिस को बताया है कि गांव के ही कामेश्वर पांडेय से करीब एक साल से जमीन विवाद चल रहा है। बीते 30 मार्च को ग्यारह बजे दिन में पंचों के समक्ष नापी हो रही थी। पांच बजे शाम को अपने परिवार व पंचों के समक्ष घर आ रहे थे। उसी समय रास्ते में कामेश्वर पांडेय, प्रमोद पांडेय, गोलू पांडेय, आलोक पांडेय लिजू कुमारी, चिंता देवी, झून्ना कुमार, पप्पू कुमार पांडेय व दस पंद्रह अज्ञात व्यक्ति आये और मारपीट करने लगे। अपने अपने हाथ में लिये हरवे हथियार के साथ आयें और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।