जलजमाव से आधा दर्जन वार्डों में परेशानी
बगहा, नगर प्रतिनिधि। प्री मानसून हुई बारिश से बगहा शहर के आधा दर्जन वार्डोंव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जल
बगहा, नगर प्रतिनिधि। प्री मानसून हुई बारिश से बगहा शहर के आधा दर्जन वार्डों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जल जमाव के कारण सबसे अधिक परेशानी बगहा शहर के वार्ड दो ,23, 25,26, 27, 28, 30 के लोगों को है । कारण की मोहल्ले में जल जमाव के कारण एक ओर मुख्य सड़क पर पानी जमा हो गया है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को बुजुर्गों को हो रही है । स्कूली बच्चों को स्कूल आने में जाने के क्रम में जूता निकालकर आना-जाना पड़ रहा है।
कभी-कभी स्कूल के बच्चे मुख्य सड़क पर लगे जलजमाव में गिर जाते हैं। जिससे उनका स्कूल भी प्रभावित हो जाता है। तो दूसरी ओर जल जमाव से वार्ड के लोगों में इन्फेक्शन का भी खतरा बढ़ गया है। जलजमाव की निकासी नहीं होने के कारण वार्ड के लोगों में रोष भी पनप रहा है। स्थानीय अब्दुल गफ्फार, रवीश पांडे ,रामेश्वर गुप्ता,संजय जयसवाल ,संजीत सिंह प्रमोद मिश्रा,दीनानाथ शाह का कहना है कि वार्ड के मुख्य सड़क मार्ग में गंदे नाले का पानी लगभग डेढ़ फीट तक पानी जगह-जगह भर चुका है। लोगों को परेशानियां इस कदर बढ़ गई है कि लोगों को पानी पार कर जाने में अक्षम साबित हो रहा है। लोगों का कहना है कि लगभग दो तीन वर्षों से इस वार्ड के लोग इस बदबूदार पानी से परेशान हैं। इस समस्या को लेकर नगर परिषद तथा जनप्रतिनिधियों के पास लगभग दर्जनों बार चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन इसका स्थायी समाधान अब तक नहीं निकल पाया है। यहां तक कि इस बदबूदार पानी के जमाव से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ चुका है। जिसके चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं। कुछ ऐसा ही आलम वार्ड के 30 का भी है। जहां बीआरसी भवन परिसर में जल जमाव के कारण लोग परेशान है। लेकिन नगर प्रशासन इस ओर उदासीन रवैया अपनाये आए हुए हैं। हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज बैठा ने बताया कि जल जमाव से निजात को लेकर सफाई एजेंसी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि जिन जगहों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है वहां प्राथमिकता के आधार पर कच्चा नाला तैयार कर पानी निकासिक व्यवस्था करें। ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। नालो की समुचित सफाई नहीं होने के कारण आम जनो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगो ने इसमें सुधार की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।