पांच दर्जन लाभुकों का नहीं चला पता
नरकटियागंज में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के करीब 60 लाभुकों का कोई ट्रेस नहीं मिल रहा है, जिसे कृषि विभाग ने अयोग्य करार दिया है। नोडल कृषि समन्वयक ने बताया कि 82 लाभुकों में से 22 ने...

नरकटियागंज। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि निधि योजना के करीब पांच दर्जन लाभुकों का ट्रेस नहीं मिल रहा है। कृषि विभाग ने उन्हें अयोग्य करार दिया है। इन सभी लाभुकों को कृषि विभाग की तरफ से अयोग्यता प्रमाण पत्र भेजा जा रहा है। मंगलवार को नोडल कृषि समन्वयक श्रीकांत ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के पीएम किसान सम्मान निधि योजना के कुल करीब 82 लाभुकों ने अब तक ई- केवाईसी नहीं कराया है। विभाग द्वारा इन लाभुकों की सूची जारी की गई है। इनमें से 22 लाभुकों ने ई-केवाईसी के लिए समय मांगा है। जबकि 60 ऐसे लाभुक हैं, जिनका कोई ट्रेस नहीं मिल रहा है और ना ही उनका फोन लग रहा है। प्रखंड कृषि कार्यालय की तरफ से इन सभी अयोग्य लाभुकों को अयोग्यता प्रमाण पत्र भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।