नवलपुर में करंट लगने से राज मिस्त्री की मौत
बेतिया के नवलपुर थानाक्षेत्र के वार्ड-8 में रविवार सुबह पंखे का तार टूटकर सुरेंद्र राम (35) के ऊपर गिर गया। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने लाइट काटकर पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने...

बेतिया/नवलपुर, एसं। नवलपुर थानाक्षेत्र के वार्ड-8 में पंखे का तार टूटकर शरीर पर गिरने से भिखारी राम के पुत्र सुरेंद्र राम (35) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। रविवार सुबह में वह घर के कमरे में गया था। इसी दौरान पंखे का तार टूटकर उसपर गिर गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, उसके गिरने की आवाज पर परिजन दौड़े और लाइट काटी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। जीएमसीएच में छोटे भाई नागेंद्र राम ने बताया कि रविवार सुबह आठ बजे पांच भाइयों में सबसे बड़े सुरेंद्र राम रूम में गये। अचानक उनके ऊपर पंखे का तार टूटकर गिर गया। उसमें बिजली चालू थी, करंट लगने से वे वहीं गिर कर मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।