Tragic Gas Leak Fire in Rohtak Family Affected One Dies आग में दो पुत्र समेत दंपती झुलसे, पति की हुई मौत, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTragic Gas Leak Fire in Rohtak Family Affected One Dies

आग में दो पुत्र समेत दंपती झुलसे, पति की हुई मौत

हरियाणा के रोहतक में गैस रिसाव से लगी आग में एक ही परिवार के दंपति और उनके दो बेटे झुलस गए। मजदूर श्रीकिशुन दास की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि पत्नी इंदु देवी और बेटे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 13 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
आग में दो पुत्र समेत दंपती झुलसे, पति की हुई मौत

नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। हरियाणा के रोहतक में गैस रिसाव से लगी आग में एक ही परिवार के दो पुत्रों समेत दंपति झुलस गये। इसमें चार दिनों से भर्ती नरकटियागंज के रोआरी गांव के मजदूर श्रीकिशुन दास उर्फ सरोज की मौत रोहतक में ही हो गई। हादसे में उसकी पत्नी इंदु देवी (20), प्रियांशु कुमार (8) व अंशुमन कुमार(5) भी जख्मी हुए थे। इसमें इंदु देवी व प्रियांशु की स्थिति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। रोहतक से लौटने के बाद दोनों को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए केहुनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजू वर्मा ने बताया कि रोहतक में बीते नौ अप्रैल को श्रीकिशुन व उसका पूरा परिवार घर मे सो रहा था। उसके घर में रखे सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था। इसी बीच खाना बनाने के लिए उसकी पत्नी ने गैस चूल्हा जलाया। इससे घर में आग फैल गई और पूरा परिवार उसमें झुलस गया। श्रीकिशुन समेत चारों को रोहतक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को श्रीकिशुन ने दम तोड़ दिया। तब परिजन वहां पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार रोहतक में ही कर दिया। इधर, झुलसे दोनों पुत्रों व उसकी पत्नी को लेकर नरकटियागंज पहुंचे। यहां पत्नी व एक पुत्र को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। एक पुत्र खतरे से बाहर है, उसे भर्ती नहीं कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।