Truck Accident Kills 11-Year-Old Student Near Bihar School Villagers Protest ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत, बवाल, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTruck Accident Kills 11-Year-Old Student Near Bihar School Villagers Protest

ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत, बवाल

बैरिया थाने के पास एक ट्रक की चपेट में आने से 11 वर्षीय छात्र मुमताज आलम की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 10 April 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत, बवाल

बैरिया/श्रीनगर, एक संवाददाता। बैरिया थाने से महज चार सौ मीटर की दूरी पर बुधवार के सुबह करीब नौ बजे ट्रक की चपेट में आने से पांचवीं के छात्र की मौत हो गई। वह बैरिया पंचायत के वार्ड-5 के कलीम मियां का पुत्र मुमताज आलम (11) था। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इधर, ग्रामीणों ने बेतिया-बैरिया पथ को शव के साथ जाम कर दिया। इसके साथ लोग बवाल करने लगे। सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी, थानाध्यक्ष अंजेश कुमार आदि अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे मानने के लिए तैयार नहीं थे। पांच घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम हटवाकर सड़क को चालू कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मां ने आवेदन दिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है मुमताज बैरिया मध्य विद्यालय का छात्र था। वह टिफिन में स्कूल से बाहर निकला था। इसी दौरान व ट्रक की चपेट में आकर कुचल गया। इसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। परिजनों समेत ग्रामीण मामले में कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। सूचना पर एसपीपीओ-2 भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया। इस दौरान वाहनों की कतारें लगी रहीं।

स्कूल प्रशासन पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि स्कूल में ही मिड डे मील की व्यवस्था है। ऐसे में टिफिन में छात्र बाहर कैसे निकला? स्कूल में चहारदीवारी भी नहीं है। ऐसे में छात्रों पर नजर रखना मुश्किल है। छात्र के बाहर निकलने पर किसी ने भी नहीं रोका। एचएम उत्तम कुमार ने बताया मुमताज पांचवीं का छात्र था। वह टिफिन में स्कूल से बाहर निकल गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।