VTR Sees Surge in Peacock Population Over 10 000 Conservation Efforts Intensified वीटीआर में 10 हजार के पार पहुंची मोरों की संख्या, पर्यटक खुश, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsVTR Sees Surge in Peacock Population Over 10 000 Conservation Efforts Intensified

वीटीआर में 10 हजार के पार पहुंची मोरों की संख्या, पर्यटक खुश

वीटीआर में मोरों की संख्या 10,000 से अधिक हो गई है, खासकर वाल्मीकिनगर के जंगलों में। पर्यटक मोरों की गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं। प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के लिए वनकर्मियों को निर्देशित किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 15 April 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
वीटीआर में 10 हजार के पार पहुंची मोरों की संख्या, पर्यटक खुश

हरनाटाड़ । वीटीआर में मोरों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। वीटीआर जंगल व उससे सटे रिहायशी इलाकों में ये आसानी से दिख रहे हैं। अकेले वाल्मीकिनगर के जंगल व उससे सटे क्षेत्र में दो हजार से अधिक मोर हैं। वीटीआर के पर्यटन केंद्रों पर घुमने आने वाले पर्यटक मोरों की अठखेलियां देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। चारों तरफ मोर के पीहू-पीहू की मधुर आवाज गूंज रही है। राष्ट्रीय पक्षी मोर की बढ़ती संख्या को देखते हुए वीटीआर प्रशासन उनके संरक्षण के प्रति गंभीर हो गया है। वनकर्मियों की टीम को इनकी सुरक्षा के लिए खास तौर से निर्देश दिये गये हैं। वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशामणी के ने बताया कि वीटीआर के क्षेत्रों में मोर अधिक संख्या में दिख रहे हैं। खासतौर मे वाल्मीकिनगर के पर्यटन केंद्र के चारों ओर मोर अपने जोड़े और शावकों के साथ दिख रहे हैं। विभाग की ओर से मोरों की कोई गणना नहीं होती है, संख्या देखते हुए वाल्मीकिनगर में दो व वीटीआर में 10 हजार मोर हो सकते हैं। इसकी निगरानी के लिए विशेष तौर पर वनकर्मियों को निर्देश दिये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।