प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायतों के महादलित टोला में समग्र सेवा अभियान शिविर का आयोजन
पेज चार की लीडपेज चार की लीड चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायतों के छिंड़ा महादलित टोला सहित अन्य टोला में

चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायतों के छिंड़ा महादलित टोला सहित अन्य टोला में शनिवार को बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वंचित, महादलित एवं जरूरतमंद परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है, ताकि वे भी मुख्यधारा में सम्मिलित हो सकें। शिविर की सफलता को लेकर प्रभारी बीडीओ पंकज कुमार दास तथा बीपीआरओ अवनीश कुमार ने संयुक्त रूप से क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने दक्षिणी कसवावसिला, उत्तरी कसवावसिला, असुढ़ा, पूर्वी कटसकरा, पश्चिमी कटसकरा, धनुबसार, बोड़ा सुइया और बरफेरा तेतरिया पंचायतों में शिविरों का आयोजन सुनिश्चित कराया।इस दौरान प्रभारी बीडीओ ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से आवास योजना, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का निबंधन एवं समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं, वृद्धजन और युवाओं ने भाग लिया। पंचायत सचिव, आवास सहायक, आपूर्ति विभाग, मनरेगा कर्मी, बाल विकास एवं अन्य विभागों के कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित रहे। प्रभारी बीडीओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रह जाए। इसके लिए पंचायत स्तर पर लगातार ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बीपीआरओ अवनीश कुमार ने बताया कि शिविर में आए लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया गया तथा जिन्हें लाभार्थी सूची में शामिल नहीं किया गया था, उनका आवेदन मौके पर लिया गया। शिविर को सफल बनाने में पंचायत सचिव कल्याण सिंह, अरविन्द कुमार आवास सहायक, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक, मनरेगा कर्मियों समेत विभिन्न विभागों के कर्मियों की अहम भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।