बांका : महाराणा के पास दो ट्रकों की टक्कर, खलासी एवं चालक सुरक्षित बचा
भागलपुर-दुमका राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाराणा हाट के पास एक गैस टैंकर और एक्स्ट्रा की टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में चालक और खलासी सुरक्षित रहे, लेकिन दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के...

बौंसी, निज संवाददाता। भागलपुर-दुमका नेशनल हाईवे पर महाराणा हाट के पास गुरुवार सुबह गैस के टैंकर एवं एक्स्ट्रा की सीधी टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में चालक व खलासी की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि गैस कंटेनर एवं ट्रक की टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि घटना में दोनों वाहन पर सवार सुरक्षित रहे। घटना के बाद चालक व खलासी वाहन छोड़ भाग निकला। व बीच सड़क पर सड़क दुघर्टना होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बीच सड़क पर दोनों वाहनों के खड़े रहने से गुरुवार दोपहर बाद तक बाराहाट तरफ एवं बौसी के तरफ ट्रकों एवं वाहनों की लंबे कतारें लगी रही। वन वे ट्रैफिक को चलाया गया तब जाकर जाम हटा। इस दौरान स्कूलों से होने वाली छुट्टी के बाद स्कूल बस भी जाम में फंसे रहे। आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी हुई। वाहनों को हटाने का काम किया जा रहा है। मौके पर बौसी थाना द्वारा सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों को लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।