रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
अमरपुर में रामनवमी और चैत्र नवरात्र के आयोजन को लेकर पुलिस ने शनिवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला। एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मार्च किया और लोगों से...

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| रामनवमी एवं चैत्र नवरात्र को लेकर शनिवार की शाम में पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर मनीष कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं विक्की कुमार, प्रशिक्षु बीडीओ प्रीति कुमारी, प्रभारी सीआई राजेश झा आदि के साथ पुलिस जवान थाना परिसर से निकल कर शहर के गोला चौक, बस स्टैंड, पुरानी चौक, मोदी टोला होते हुए डुमरामा, पवई, चिरैया आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया तथा लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। एसडीपीओ ने रामनवमी में निकलने वाली शोभायात्रा को रूट चार्ट के अनुसार निकालने तथा इस दौरान डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।