Police Encounter in Banka Notorious Naxalite Ramesh Tuddu Killed एक घंटे तक कलोथर जंगल में होता रहा पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsPolice Encounter in Banka Notorious Naxalite Ramesh Tuddu Killed

एक घंटे तक कलोथर जंगल में होता रहा पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़

पेज चार की लीडपेज चार की लीड दोनो तरफ से चली थी करीब 50 राउंड गोलियां मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सर्च अभियान में घायल हालात में मिला

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 10 April 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
एक घंटे तक कलोथर जंगल में होता रहा पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़

बांका, कार्यालय संवाददाता। बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के कलोथर जंगल मंगलवार की शाम गोलियों की तड़तडा़हट से थर्रा गया था। पुलिस व नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड़ चलता रहा तथा इस दौरान दोनो ओर से करीब 50 से अधिक राउंड फायरिंग की गई। हालांकि मुठभेड़ थमते ही पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी तथा इस दौरान एक लाख का इनामी हार्डकोर व अन्तर्राज्यीय नक्सली रमेश टुड्डू उर्फ टेटुआ को पुलिस ने मार गिराया था। पुलिस को जंगल से सर्च अभियान के दौरान कार्बाइन सहित चार हथियार बरामद हुआ तथा बड़ी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया गया। बुधवार को घटना को लेकर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रमेश टुड्डू की गतिविधि को लेकर पुलिस लगातार कार्य कर रही थी। कटोरिया के बुढीघाट निवासी मटरू टुड्डू का पुत्र रमेश टुड्डू जमुई जिले के चकाई, चन्द्रमंडी एवं झारखंड के जसीडीह थाना क्षेत्र में कई वर्षो से अपराधिक व नक्सली घटना को अंजाम दे रहा था। जमुई के साथ साथ झारखंड पुलिस को रमेश की काफी दिनों से तालाश थी। मंगलवार को बांका पुलिस को सूचना मिली कि कलोथर जंगल में कुख्यात अपराधियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना तैयार की जा रही है। सूचना पर बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल व एसटीएफ ने सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने जब अपराधियों को घेर लिया तथा आत्मसमर्पण के लिए कहा तो अपराधियों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग की जाने लगी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। करीब एक घंटा तक दोनो तरफ से मुठभेड चलता रहा। इसके बाद रमेश घायलावस्था में मिला जिसे अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। एसपी ने बताया कि जंगल से सर्च अभियान के दौरान पुलिस को एक कार्बाइन मैगजीन व साइलेंसर के साथ, दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 17 कारतूस, दो मिस फायर कारतूस, 22 खोखा सहित अन्य सामान बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि रमेश पर नक्सल व अपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें जमुई के चकाई व चन्द्रमंडी एवं झारखंड के जसीडीह थाना में अबतक कुल 15 संगीन मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है। रमेश पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था। छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावे कटोरिया थानाध्यक्ष अरविन्द्र कुमार, अंचल निरीक्षण बबलु कुमार एवं एसटीएफ की स्पेशल टीम शामिल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।