Tragic Road Accident Claims Life of Elderly Man in Amarapur Family in Grief बुजुर्ग की मौत से परिजनों पर टूटा गमों का पहाड़, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTragic Road Accident Claims Life of Elderly Man in Amarapur Family in Grief

बुजुर्ग की मौत से परिजनों पर टूटा गमों का पहाड़

अमरपुर में डुमरिया गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय शीतल तांती की मौत हो गई। वह रिश्तेदारों के साथ लड़की देखने गए थे। लौटते समय दुर्घटना में छह लोग जख्मी हुए, जिनमें से शीतल तांती की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 10 May 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग की मौत से परिजनों पर टूटा गमों का पहाड़

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर शाहकुंड पथ पर डुमरिया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत से उनके परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट गया है। मालूम हो कि मकदुमा गांव के शीतल तांती (60) अपने रिश्तेदारों के साथ लड़की देखने शाहकुंड थाना क्षेत्र के घोरपीठिया गांव गए थे। वहां से लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में छह लोग जख्मी हो गए जिसमें शीतल तांती भी शामिल थे। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर मिलते ही मृतक के ससुराल काशपुर से लोग पहुंच गए। जबकि बाद में उनकी पत्नी सुलेखा देवी परिजनों के साथ वहां पहुंची।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के तीन पुत्र हैं जिसमें सबसे बड़ा बेचन तांती, मंझले पुत्र भज्जो तांती तथा छोटा पुत्र वृहस्पति तांती है। तीनों पुत्रों की शादी हो चुकी है तथा वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वृद्ध व्यक्ति के निधन से उनकी पत्नी तथा पुत्रों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।