बुजुर्ग की मौत से परिजनों पर टूटा गमों का पहाड़
अमरपुर में डुमरिया गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय शीतल तांती की मौत हो गई। वह रिश्तेदारों के साथ लड़की देखने गए थे। लौटते समय दुर्घटना में छह लोग जख्मी हुए, जिनमें से शीतल तांती की...

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर शाहकुंड पथ पर डुमरिया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत से उनके परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट गया है। मालूम हो कि मकदुमा गांव के शीतल तांती (60) अपने रिश्तेदारों के साथ लड़की देखने शाहकुंड थाना क्षेत्र के घोरपीठिया गांव गए थे। वहां से लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में छह लोग जख्मी हो गए जिसमें शीतल तांती भी शामिल थे। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर मिलते ही मृतक के ससुराल काशपुर से लोग पहुंच गए। जबकि बाद में उनकी पत्नी सुलेखा देवी परिजनों के साथ वहां पहुंची।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के तीन पुत्र हैं जिसमें सबसे बड़ा बेचन तांती, मंझले पुत्र भज्जो तांती तथा छोटा पुत्र वृहस्पति तांती है। तीनों पुत्रों की शादी हो चुकी है तथा वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वृद्ध व्यक्ति के निधन से उनकी पत्नी तथा पुत्रों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।