Truck Accident Near Belhar Driver Killed Helper Injured on Main Road बेलहर में पेड़ से टकराया ट्रक, भागलपुर निवासी चालक की मौत, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTruck Accident Near Belhar Driver Killed Helper Injured on Main Road

बेलहर में पेड़ से टकराया ट्रक, भागलपुर निवासी चालक की मौत

खलासी की स्थिति नाजूकखलासी की स्थिति नाजूक बेलहर(बांका)। निज प्रतिनिधि सुलतानगंज देवघर मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर रात बेलहर थाना के पसिया मो

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 16 April 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
बेलहर में पेड़ से टकराया ट्रक, भागलपुर निवासी चालक की मौत

बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। सुलतानगंज देवघर मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर रात बेलहर थाना के पसिया मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकरा गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि ट्रक का खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक चालक भागलपुर जिला के कजरैली थाना के बहादुरपुर निवासी भवेश यादव(49) था जबकि जख्मी खलासी अजीत कुमार भी उसी गांव का निवासी बताया गया है। जख्मी अजीत को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि ट्रक लेकर चालक व खलासी पूर्णिया से देवघर जा रहा था। रात करीब दो बजे पसियामोड़ के समीप चालक को शायद नींद आ गई तथा ट्रक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया। दुर्घटना के बाद बेलहर व मुंगेर की संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन से चालक व खलासी को बाहर निकाला गया। दोनो को संग्रामपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने भवेश यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि अजीत को गंभीर हालात में भागलपुर रेफर किया गया। संग्रामपुर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मृतक के शव को बांका में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया गया जबकि घायल खलासी को इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।