सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मोहा लोगों का मन
फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के आवासीय मार्शल अकादमी खेसर के 26वें स्थापना दिवस सह डॉ.भीमराव अंबे

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के आवासीय मार्शल अकादमी खेसर के 26वें स्थापना दिवस सह डॉ.भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से बनाई गई। इस अवसर पर एकेडमी प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अकादमी के संरक्षक से प्रिंसिपल आचार्य रघुनंदन शास्त्री, यदुनंदन मंडल, शिक्षक नंदन कुमार, वरुण कुमार, विकास कुमार, विभू आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। मौके पर प्रिंसिपल श्री शास्त्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्षों से भरा था। सामाजिक भेदभाव, छुआछूत जैसी सामाजिक विकृतियों को दूर करने का प्रयास उनका जीवन पर्यंत जारी रहा। बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित होकर संघर्ष करो का जो नारा दिया था। उसमें उन्होंने शिक्षा को सर्वोपरि माना था। कहा- बिना शिक्षा का विकास असंभव है। साथ ही संगठित होकर संघर्ष करने का संदेश दिया है। उन्होंने बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताएं मार्ग पर चलने का सबों से आह्वान किया। प्रिंसिपल श्री शास्त्री ने अकादमी के 26वें स्थापना दिवस पर सबों को शुभकामना देते हुए अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद स्कूली छात्रों द्वारा स्वागत गीत, संविधान निर्माता बाबा साहेब गीत, मार्शल स्कूल गीत, रिकॉर्डिंग डांस, ग्रुप डांस, हिंदी, अंग्रेजी भाषण, कविता, गीत, शायरी आदि प्रस्तुत किए। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ-साथ अकादमी के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोनम, दिव्या, सविता, रिया, अमृता, खुशी, मुकुलदेव, लक्ष्मी, मिष्टी, आर्या सिंह, अनुष्का, रानी वेलेंटाइन, दिलखुश, आरोही, ब्यूटी, सृष्टि, आयुष, सौरव, सोनाली, श्रावणी, साक्षी, महक, रूही, पल्लवी, अभिषेक, सौम्या, माधुरी आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया। पूरे कार्यक्रम को संचालन शिक्षक-शिक्षिका रंजन कुमार सिंह, सदानंद, मिथिलेश झा, मेघा, वंदना, रंजना, कंचन, अमृता, मीनू ,निशा, शैंपू ,प्रणव कुमार, प्रदीप कुमार, शंभू कुमार, चांदनी आदि ने सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम को सर्व शिक्षा अभियान बांका के कर्मी विनय कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।