नल-जल योजना से नहीं मिल रहा पीने का पानी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के बिशनपुर पंचायत के कैथा टीकर गांव में पिछले कई महीनों से नल-जल योजना

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के बिशनपुर पंचायत के कैथा टीकर गांव में पिछले कई महीनों से नल-जल योजना से ग्रामीणों को पीने के पानी की सुविधा नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में प्रदर्शन किया। वार्ड सदस्य अनुज कुमार एवं ग्रामीण सुदीन मांझी, गरजू मांझी, बीरबल मांझी, प्रभात प्रसून, आशा देवी, सरिता देवी, अंजू देवी आदि ने बताया कि गांव में करीब तीन महीने से नल-जल योजना का लाभ उन लोगों को नहीं मिल रहा है। योजना का मोटर खराब होने की वजह से पानी की टंकी भरने में करीब 12 घंटे का समय लग जाता है। वार्ड सदस्य ने बताया कि उन्होंने एक दिन जांच के लिए मोटर चलाया, जो करीब 12 घंटे बाद रात में भरा। पंप ऑपरेटर शिवानी सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार मोटर खराब होने की शिकायत की। शिकायत किए जाने के बाद मोटर की रिपेयरिंग करवा कर फिर से पुराने मोटर को ही लगा दिया जाता है। जिससे पानी भरने में घंटों लग जाते हैं। ग्रामीण राजीव रंजन सिंह, सुमन सिंह, नकुल सिंह, संजू सिंह आदि ने बताया कि नल-जल की टंकी में डेढ़ एचपी का पुराना मोटर लगा है जबकि यहां जरूरत दो एचपी मोटर की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ऊंची जगह पर बने घरों में तो पानी पहुंच भी नहीं पाता है। जबकि महादलित टोले में भी पानी की किल्लत हो गई है। महादलित टोले की महिलाओं ने बताया कि सुबह उठते ही पहले वे लोग पानी की तलाश में निकल पड़ती हैं, उनके बच्चे भी अपनी पढ़ाई छोड़ कर पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। गांव के लोगों ने बताया कि नदी से बेतरतीब तरीके से बालू उठाव होने के कारण गांव के सभी चापाकल एवं कुएं सूख चुके हैं। जिससे स्नान करने या कपड़े धोने की बात तो दूर पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है। गांव के बाहर तालाब की खुदाई के बाद उसमें कुछ पानी जमा है जिसे लोग घरेलू काम में उपयोग करते हैं हालांकि वह तालाब भी अब सूखने लगा है। ग्रामीणों ने डीएम से पेयजल संकट के समाधान की मांग की है। इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता सुभाष कुमार सौरभ ने कहा कि उन्होंने गांव में नल-जल योजना की जांच की है जो चालू स्थिति में है। पानी नहीं आने की शिकायत मिली है, इसके लिए बोरिंग को साफ कराया जाएगा तथा पानी की आपूर्ति नहीं होने पर वहां दो एचपी का मोटर लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।