Water Crisis Erupts in Amarpur Amid Rising Heat Villagers Protest ग्रामीणों ने पेयजल संकट से आक्रोशित होकर किया प्रदर्शन, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsWater Crisis Erupts in Amarpur Amid Rising Heat Villagers Protest

ग्रामीणों ने पेयजल संकट से आक्रोशित होकर किया प्रदर्शन

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| गर्मी का मौसम शुरू होते ही अमरपुर क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है। पानी नहीं मिलने से

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 31 March 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने पेयजल संकट से आक्रोशित होकर किया प्रदर्शन

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। गर्मी का मौसम शुरू होते ही अमरपुर क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है। पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। रविवार को रतनपुर मकदुमा पंचायत के वार्ड नंबर सात रतनपुर गांव में ग्रामीणों ने पेयजल संकट से आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया तथा पीएचईडी के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की। पंचायत के सरपंच पंकज कुमार भारती, ग्रामीण जानकी देवी, संयुक्ता देवी, रेखा देवी, बौधी चौधरी, छंगुरी मंडल, रोहित कुमार, संजीव कुमार आदि ने बताया कि उनके वार्ड में वर्ष 16 में तात्कालीन मुखिया ने जलमीनार बनवाया था। इस जलमीनार से उनके वार्ड के अलावा वार्ड नंबर आठ में भी पानी का कनेक्शन दिया गया। लेकिन जब इसे चालू किया गया तो उससे केवल वार्ड नंबर आठ में ही पानी की आपूर्ति हुई, वार्ड नंबर सात में पीने के पानी की सुविधा नहीं मिल सकी। इस बात की शिकायत पीएचईडी के अधिकारियों से कई बार की गई। विभाग के अधिकारियों ने नया जलमीनार बनवा कर पेयजलापूर्ति करने का आश्वासन दिया। लेकिन इस बार भी नया जलमीनार का निर्माण वार्ड नंबर आठ में ही किया जा रहा है। जबकि वहां पूर्व से ही पानी की सुविधा उपलब्ध है। ग्रामीणों ने पंचायत के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों पर मिलीभगत कर उन लोगों पानी की सुविधा से वंचित करने का आरोप लगाया। वार्ड के लोगों ने बताया कि सुबह उठकर वो लोग पहले पानी की व्यवस्था के लिए सोचते हैं। गांव के लोगों को दूसरे मोहल्ले या फिर एक-डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। सरपंच श्री भारती ने कहा कि इस वार्ड की आबादी बारह सौ से ज्यादा है, जलमीनार के लिए यहां प्रयाप्त जमीन भी है लेकिन जानबूझकर इस वार्ड के लोगों को उपेक्षित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से वार्ड में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।