बांका : दो पैक्सों में गेहूं अधिप्राप्ति शुरू, डीसीओ ने किया उद्घाटन
अमरपुर प्रखंड के बिशनपुर और गरीबपुर पैक्स में गेहूं अधिप्राप्ति का काम मंगलवार से शुरू हुआ। डीसीओ संतोष कुमार ने उद्घाटन करते हुए बताया कि इस बार गेहूं की पैदावार अच्छी हुई है। गेहूं का मूल्य 2425...

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड के दो चिन्हित पैक्स बिशनपुर एवं गरीबपुर में मंगलवार से गेहूं अधिप्राप्ति का काम शुरू किया गया। बिशनपुर पैक्स में डीसीओ संतोष कुमार ने गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र में गेहूं फसल की पैदावार अच्छी हुई है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े, इसके लिए विभाग ने गेहूं अधिप्राप्ति का निर्णय लिया तथा फिलहाल दो पैक्स को गेहूं खरीद की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि गेहूं का मूल्य 2425 रूपए प्रति क्विंटल है जो पिछले साल से 150 रूपए प्रति क्विंटल अधिक है। उन्होंने कहा कि रेयत एवं गैर रेयत दोनों तरह के किसान पैक्स में गेहूं बेच सकते हैं। इस मौके पर बीसीओ सुबोध कुमार, पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्व मुखिया मनोज सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।