सड़क किनारे बेहोशी हालत में मिला युवक
धोरैया(बांका)संवाद सूत्र धोरैया(बांका)संवाद सूत्र धोरैया पुंसिया मुख्य सड़क मार्ग के पटवा बाजार के समीप एक साईकिल सवार युवक बेहोश होकर सड़क

धोरैया(बांका),संवाद सूत्र। धोरैया पुंसिया मुख्य सड़क मार्ग के पटवा बाजार के समीप एक साईकिल सवार युवक बेहोश होकर सड़क किनारे गिर गए। तेज धुप व गर्मी क़े कारण काफ़ी देर तक बेहोशी हालत में सड़क किनारे पड़ा रहा। वही रास्ते से गुजर एक बाइक सवार का ध्यान सड़क किनारे बेहोश पड़े साईकिल सवार युवक क़े उपर पड़ा। जिसके बाद बेहोशी की हालत में पड़े युवक को बाइक सवार सहित स्थानीय लोगो की मदद से उठा कर शरीर पर पानी छिड़कने क़े साथ ही नजदीकी पटवा अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में मौजूद एएनएम क़े द्वारा ओआरएस सहित अन्य दवाई दिया गया। दवाई दे रहे एएनएम ने बताया की बेहोश युवक में मिर्गी का लक्षण बताया गया। युवक बाराहाट थाना क्षेत्र क़े ककरिया गांव क़े मन्नु दास का पुत्र गुड्डू दास बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।