134th Birth Anniversary of Dr B R Ambedkar Celebrated with 134 Lamps दीपों से जगमगा उठा बाबा साहेब का स्मारक, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai News134th Birth Anniversary of Dr B R Ambedkar Celebrated with 134 Lamps

दीपों से जगमगा उठा बाबा साहेब का स्मारक

बीहट में 134 दीपों से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई। स्मारक पर दीप जलाने का कार्यक्रम बीहट नगर परिषद की मुख्य पार्षद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ। सबौरा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 15 April 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
दीपों से जगमगा उठा बाबा साहेब का स्मारक

बीहट। 134 दीपों से भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित स्मारक जगमगा उठा। 134 वीं जयंती को लेकर स्मारक पर 134 दीये जलाये गये। बीहट नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता देवी, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख अनीता देवी, डा. धर्मेन्द्र पटेल, रामनारायण सिंह, प्रमोद कुमार पासवान, अशोक सिंह समेत अन्य ने स्मारक पर दीये जलाये। वहीं, दूसरी ओर अंबेडकर शोषित समाज संघर्ष समिति के बैनर तले सबौरा में रामाधार पासवान के संयोजकत्व में बाबा साहब की 134 वीं जयंती मनाई गई। संचालन क्षेत्रीय विकास के महासचिव फुलेना पासवान ने किया। मौके पर शिवशंकर पासवान, वैद्यनाथ पासवान, महेश पाासवान, उमेश पटेल, केदारनाथ भास्कर, संजीव फिरोज, राजेश चौधरी, अशोक पासवान, रामू ठाकुर, सुरेन्द्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे। बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।