Arrest in Begusarai Potato Seller Shooting Case Love Triangle Motive Revealed प्रेम-प्रसंग मामले में आलू विक्रेता को मारनी पड़ी गोली , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsArrest in Begusarai Potato Seller Shooting Case Love Triangle Motive Revealed

प्रेम-प्रसंग मामले में आलू विक्रेता को मारनी पड़ी गोली

बेगूसराय में 11 अप्रैल की रात आलू विक्रेता अमन कुमार को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने पियुष कुमार उर्फ आाशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि अमन की एक लड़की से दोस्ती थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 28 April 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
प्रेम-प्रसंग मामले में आलू विक्रेता को मारनी पड़ी गोली

बेगूसराय। नगर थाना के हर्रख मोहल्ला में 11 अप्रैल की रात आलू विक्रेता अमन कुमार को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्थे चढ़ा बदमाश हर्रख मोहल्ला निवासी देवेन्द्र यादव का पुत्र पियुष कुमार उर्फ आाशुतोष कुमार का नाम शामिल है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित ने एसपी को बताया कि जहां अमन कुमार की सब्जी की दुकान है। उसके विपरित मकान में एक लड़की किराये पर रहती थी। इससे अमन की दोस्ती थी। सब्जी बिक्रेता हमेशा उस लड़की से बातचीत करता रहता था। अमन को कई बार समझाया गया था कि उस लड़की से बात नहीं करनी है। लेकिन उनके मनाही के बाद भी वह लगातार लड़की से बातचीत करता रहा। 11 अप्रैल की करीब 10 बजे रात में जब वह अपनी सब्जी दुकान में आलू को बोरा में झुककर उठा रहा था कि तभी मौका देखकर उसके पीछे से पीठ में गोली मारकर जख्मी कर दिया। इस मामले का खुलासा करने में नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार की विशेष भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।