Awareness Rally Held for National Nutrition Week in Navakothi नावकोठी: पोषण पखवारा के तहत निकाली गई जागरूकता रैली , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsAwareness Rally Held for National Nutrition Week in Navakothi

नावकोठी: पोषण पखवारा के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

राष्ट्रीय पोषण पखवारा के तहत नावकोठी में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सीडीपीओ मोनिका रानी ने सेविकाओं और किशोरियों के साथ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य कुपोषण के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 12 April 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
नावकोठी: पोषण पखवारा के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

नावकोठी, निज संवाददाता। राष्ट्रीय पोषण पखवारा के तहत आइसीडीएस द्वारा प्रखंड मुख्यालय में जागरूकता रैली शनिवार को निकाली गयी। सीडीपीओ मोनिका रानी ने उपस्थित सेविका, सहायिका, किशोरियों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली प्रखंड मुख्यालय से निकलकर नावकोठी थाना चौक तक गयी। सही पोषण देश रौशन का नारा बुलंद किया गया। सीडीपीओ ने बताया कि समाज कल्याण विभाग का यह लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार नहीं रहे, इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संदर्भ सेवा सहित अन्य पोषण युक्त कार्यक्रम चलाये जाते हैं। बच्चों के सही पोषण से ही हमारा देश रौशन हो सकता है। बच्चों के पोषण का वृद्धिचार्ट देखने की लोगों से अपील की। किशोरियों को दिनचर्या में बदलाव लाने एवं स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गयी। सही पोषण देश रौशन नारे को रेखांकित करते हुए किशोरी बालिकाओं को बताया कि आप अपने बालपन की आदतों की तरह दिनचर्या नहीं रखें। मासिक चक्र आने से घबराना नहीं चाहिए। इस दौरान सही पोषण से स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है। कम उम्र में शादी को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका लालिमा कुमारी, सिंकी कुमारी, सेविका मीना कुमारी, मधु रानी, कमरून निशा बेग, निर्मला कुमारी, शकीला बेगम, मंजु कुमारी, आशा कुमारी सहित अन्य सेविका शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।