किशनगंज : हज यात्रियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी हुई शुरू
किशनगंज। संवाददाता हज की तैयारी को लेकर किशनगंज जिले में ही व्यवस्था उपलब्ध करवाई

किशनगंज। संवाददाता हज की तैयारी को लेकर किशनगंज जिले में ही व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।जिसमें वैक्सीनेशन,मेडिकल सुविधा ,ठहरने आदि की व्यवस्था होगी। यह व्यवस्था किशनगंज सहित सीमांचल के सभी हज यात्रियों के लिए करवाई जाएगी।यह बातें शनिवार को डीएम विशाल राज ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहीं।डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन कोलकाता स्थित एमईए ऑफिस के संपर्क में है।डीएम श्री राज ने कहा कि महिला संवाद के बाद जो भी समस्याएं है उनका निराकरण किया जाएगा।महिला संवाद के जरिए महिलाओं को सरकार योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है।डीएम श्री राज ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर लगाया जाएगा।कुल 22 प्रकार की योजनाएं चिह्नित की गई है।कई लोगों इन योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती है। डॉक्युमेंट नहीं होने के कारण कुछ लोग योजनाओं से वंचित रह जाते है।इसके तहत शिविर लगवाकर समस्या का समाधान किया जाएगा।डीएम श्री राज ने कहा कि प्रयास ये रहेगा की शिविर से पहले ही समस्या का समाधान हो जाए।डीएम श्री राज ने कहा कि पीएम सोलर योजना के तहत विद्युत विभाग डोर टू डोर जाकर जानकारी दे रही है।इसका प्रयास लोग ज्यादा से ज्यादा ले इसके प्रयास किए जा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।