तत्कालीन सिविल सर्जन के दो वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक
मुजफ्फरपुर के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र कुमार को एईएस और जेई रोकथाम के कार्य की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण दो वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एईएस व जेई रोकथाम और जनजागरूकता के कार्य की समीक्षा में शामिल नहीं होना तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र कुमार को महंगा पड़ा। करीब तीन साल बाद जांच कमेटी ने दो वार्षिक वेनतवृद्धि पर रोक लगाते हुए उनके समर्पित पुनर्विचार अभ्यावेदन को भी अस्वीकृत कर दिया है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव उपेंद्र राम ने आदेश जारी किया है।
अवर सचिव ने कहा है कि मुजफ्फरपुर के तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र कुमार एईएस व जेई की रोकथाम एवं जनजागरूकता के कार्य की समीक्षा बैठक में सात अप्रैल 2022 को और अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के आठ अप्रैल 2022 को जिला भ्रमण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के आरोप में विभागीय कार्यवाही की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।