तीखे मोड़ पर जेब्रा ब्रेकर जरूरी
बेनीपट्टी में तेज रफ्तार के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जेब्रा ब्रेकर और तीखा मोड़ के संकेतक लगाने की मांग की है। एक वर्ष में आधे दर्जन से अधिक हादसों में 6...

बेनीपट्टी। बेनीपट्टी एसएच 52 मुख्य सड़क के संसार पोखरा(उगना चौक), बनकट्टा, साईली पुल एवं नजरा पंचायत भवन के निकट बनाये गये नये पुल के निकट जेब्रा ब्रेकर एवं तीखा मोड़ का कोई इंडिकेशन लगाने की मांग अब जोड़ पकड़ने लगी है। तेज रफ्तार के कारण आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसके लिए प्रशासन से पहल की मांग की है। इन जगहों पर एक वर्ष के अंदर आधे दर्जन से अधिक सड़क हादसे में 6 की जाने जा चुकी है। बावजूद पथ निर्माण विभाग के कानो पर जूं तक नहीं रेंगती है। बनकट्टा में 72 घंटे में दो लोग इस तेज रफ्तार वाहनों की चपेटे में आने से अपनी जाने गंवा चुके हैं। नजरा पंचायत भवन के निकट बनाये गये नये पुल पर तीखा मोड़ होने का सांकेतिक चिन्ह तो लगाया गया है पर जेब्रा बे्रकर का निर्माण नहीं किया गया है जिससे तीखा मोड़ का इंडिकेशन रहने के बावजूद वाहनों का स्पीड नियंत्रित नहीं रहने से दुर्घटनाएं होती रहती है। तीखा मोड़ पर जेब्रा ब्रेकर निर्माण के लिए कई बार राजनीतिक पार्टियों एवं समाजसेवियों द्वारा प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं। सामाजिक कार्यकर्ता कमल कुमार झा, पैक्स अध्यक्ष योगीनाथ मिश्र,सीपीआई के आनंद कुमार झा ने प्रशासन से तीखा मोड़ पर जेब्रा बे्रकर बनवाने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।