Begusarai Under-19 Cricket League Matihani Wins Over Begusarai मटिहानी ने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब को 28 रनों से हराया, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBegusarai Under-19 Cricket League Matihani Wins Over Begusarai

मटिहानी ने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब को 28 रनों से हराया

बेगूसराय में अंडर-19 क्रिकेट लीग मैच में मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब को हराया। मटिहानी ने 30 ओवर में 227 रन बनाए जबकि बेगूसराय 199 रन पर आल आउट हो गई। आशीष ब्राह्मण ने 126 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 6 Feb 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
मटिहानी ने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब को 28 रनों से हराया

बेगूसराय, हमारे संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग मैच मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब और बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। इसमें बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के कप्तानों ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 227 रन बनाए। मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से आशीष ब्राह्मण ने 126 व युवराज ने 26 रन बनाए। वहीं, बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के अश्वनी राज व आदित्य दो-दो विकेट प्राप्त किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में 9 विकेट पर 199 रन ही बना सकी। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से प्रियांशु राज ने 42 व अश्वनी राज ने 24 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी करते हुए मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से संजीत कुमार पांच विकेट और नीतीश ने दो विकेट प्राप्त किए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष ब्राह्मण को दिया गया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव बंटी कुमार, कोषाध्यक्ष निगम कुमारी, शाहिद अख्तर, रामकुमार, विश्वजीत कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।