Bihar Board Matric Result State Topper Kritika Sharma Shines with 96 20 Marks जिला टॉपर बच्चे साधारण परिवार से, किसी के पिता मजदूर तो किसी के किसान, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Board Matric Result State Topper Kritika Sharma Shines with 96 20 Marks

जिला टॉपर बच्चे साधारण परिवार से, किसी के पिता मजदूर तो किसी के किसान

लीड::::::::::क दकदक क अ अ अइ अ अ अ अ िब मक िअ ेिक िअइ के अइ गि इग इब ब्रग अइ अइ इ इब इब इब बइ बइ बइ बइ बइ इब इब इबग इ

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 29 March 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
जिला टॉपर बच्चे साधारण परिवार से, किसी के पिता मजदूर तो किसी के किसान

बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट की घोषणा होने के साथ स्टेट टॉप-10 व जिला टॉप-तीन की सूची भी जारी कर दी गयी। सिउरी उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कृतिका शर्मा ने 481 अंक लाकर अपनी मेधा का परचम लहराते हुए स्टेट टॉप-10 में जगह बनाकर जिले का नाम रौशन की। उसका प्राप्तांक 96.20 प्रतिशत रहा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी की सूची के अनुसार 30 बच्चों के साथ संयुक्त रूप से नौंवे स्थान पर रही। साथ ही जिला स्तर पर प्रथम स्थान लेकर सिउरी स्कूल का नाम जिला से लेकर बिहारभर में बढ़ाया। दूसरी ओर जिले के टॉप थ्री में कृतिका के अलावा अन्य किसी छात्रा का नहीं है। अन्य स्थानों पर लड़कों ने ही बाजी मारी। यह बात दीगर है कि इस बार जिले के टॉप थ्री में शहरी क्षेत्र की जगह ग्रामीण इलाके के बच्चों ने ही जगह बनाई। जानकारों का कहना है कि बीपीएससी से शिक्षकों की बहाली के बाद ग्रामीण इलाके के स्कूलों में शिक्षकों की संख्या बढ़ी है। दूसरी ओर बीपीएससी से चयनित होने के बाद शहरी क्षेत्र के शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में नियुक्त हो गये। इससे शहरी क्षेत्र के स्कूलों में पहले से शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहे विद्यालयों में शिक्षकों का और टोटा हो गया। इसका असर इस बार मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट पर पड़ा है। इस बार मैट्रिक परीक्षा में कुल 51 हजार 457 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 23 हजार 403 लड़के जबकि 28054 बेटियां शामिल हुई थी। इस तरह से लड़कों की तुलना में 4651 ज्यादा बेटियां मैट्रिक की परीक्षा में इस बार शामिल हुईं। स्वामी विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिवम को 464 अंक स्वामी विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहियानगर में मैट्रिक छात्र-छात्राएं ने शत-प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त कर इस विद्यालय का नाम रौशन किया है। इसमें शिवम कुमार ने 464 अंक, रूपेश कुमार ने 461 अंक, नीतीश निराला कुमार ने 456 अंक प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अरविंद चौधरी ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी। बताया कि पिछले साल से भी इस वर्ष बेहतर रिजल्ट आया है। वहीं खातोपुर की गलियों से निकलकर नूर आफिया ने कमाल कर दिखाया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाखों की छात्रा ने 10वीं की परीक्षा में 460 अंक हासिल कर परिवार और जिले का मान बढ़ाया। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली नूर आफिया के पिता मो. शमशेर आलम की खातोपुर चौक पर छोटी-सी इलेक्ट्रिक दुकान है। लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं। पढ़ाई के प्रति नूर आफिया की लगन और पिता की मेहनत ने इस सफलता को संभव बनाया। नूर आफिया का सपना है कि वह एक दिन डीएम बने और समाज में बदलाव लाए। उसकी इस उपलब्धि से परिवार, स्कूल और गांव में जश्न का माहौल है। दारोगा बनना चाहती है रिमझिम इधर, भगवानपुर प्रखंड के ताजपुर ग्राम निवासी रिमझिम कुमारी ने आरकेसी हाई स्कूल बरौनी फुलवरिया से 10वीं की परीक्षा में 426 अंक प्राप्त कर अपने परिवार और गुरुओं का नाम रोशन किया है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली रिमझिम के पिता दिल्ली की चप्पल फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। लेकिन उनकी मेहनत और रिमझिम की लगन ने इस सफलता को संभव बनाया। रिमझिम का सपना है कि वह आगे चलकर दारोगा बने और समाज में अपनी अलग पहचान बनाए। उसकी इस उपलब्धि से परिवार, स्कूल और गांव में खुशी की लहर है। मैट्रिक में कई छात्र-छात्राओं के प्राप्तांक 400 के पार बछवाड़ा, निज संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड की ओर से शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के साथ ही अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। हाई स्कूल नारेपुर समेत प्रखंड के विभिन्न हाई स्कूलों में इस साल मैट्रिक की परीक्षा में कई छात्र-छात्राओं ने 400 प्राप्तांक के आंकड़े को पार कर बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल मैट्रिक की परीक्षा में कई उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का भी रिजल्ट काफी अच्छा रहा। उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोधना के छात्र व गोधना गांव निवासी हरेकृष्ण चौधरी के पुत्र प्रिंस कुमार ने इस साल की मैट्रिक परीक्षा में 452 अंक हासिल कर अपनी मेधा का परचम लहराया है। इधर, हाई स्कूल नारेपुर की छात्रा व सूरो गांव निवासी आशीष झा की पुत्री सोनाली कुमारी ने 440 तथा नारेपुर पश्चिम गांव निवासी राजीव यादव की पुत्री साक्षी कुमारी ने 436 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। हाई स्कूल नारेपुर से अन्य छात्र-छात्राओं में सदाफनाज ने 414, सत्यम कुमार ने 410, आलोक कुमार 410, मंजेश कुमार 410, रुपाली कुमारी 409 व रमन कुमार ने 401अंक हासिल कर स्कूल में अपने बेहतर रिजल्ट का रिकॉर्ड कायम किया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय बछवाड़ा से अंकित कुमार ने इस साल की मैट्रिक परीक्षा में 423 अंक हासिल कर अपने स्कूल का रिकॉर्ड ब्रेक किया है। अन्य कई स्कूलों में भी इस साल 400 से अधिक अंक प्राप्त कर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का दबदबा कायम किया है। पिछले साल की तुलना में इस साल सभी स्कूलों में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है। हाई स्कूल नारेपुर से करीब 80 फ़ीसदी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। हाई स्कूल रानी, उत्क्रमित हाई स्कूल फतेहा, सिंह निषाद हाई स्कूल चमथा, उत्क्रमित हाई स्कूल जहानपुर, बेगमसराय आदि स्कूलों के इस साल मैट्रिक का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा। हाई स्कूल नारेपुर के प्रभारी एचएम मनोरंजन कुमार राय ने बताया कि इस साल मैट्रिक में फेल होने वाले छात्रों की संख्या नदारद है। जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं, उनके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंटल परीक्षा में पास होने का मौका मिलेगा। नवनीत ने 479 अंक प्राप्त कर सफलता का लहराया परचम बखरी, निज संवाददाता। उच्च विद्यालय सलौना के छात्र नवनीत कुमार ने 479 अंक प्राप्त कर जिले के टॉपर लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा विद्यालय की छात्रा ज्योति ने 464 अंक तथा कई छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में काफी अच्छे अंक प्राप्त किए है। इस विद्यालय के अधिकांश बच्चों ने सफलता पाई है। इन सब बच्चों ने अपने क्षेत्र के साथ साथ पूरे जिला और राज्य में नाम रौशन किया है। नवनीत के पिता रामनरेश पोद्दार व्यवसायीं हैं तो ज्योति के पिता पवन महतो मजदूरी करते हैं। इनके सफलता पर अभिभावक और ग्रामीण ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि मुझे इन सब बच्चो पर काफी गर्व है। बच्चों का कहना है कि उनके सफलता के पीछे माता पिता और गुरुजनों का काफी सहयोग रहा है। विद्यालय में नए शिक्षक के आने से शैक्षणिक माहौल में काफी बदलाव हुआ है। इसके कारण सफलता मिली। विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, नीतेश कुमार, राहुल कुमार, नागेंद्र कुमार, शशिभूषण झा, मीनाक्षी कुमारी, प्रियंका कुमारी का कहना है कि इन सब बच्चो की मेहनत का फल है कि वे इस मुकाम को हासिल किए है। पढ़ाई के साथ साथ ग्रुप डिस्कशन क्लास होने से इन बच्चों के प्रतिभा में निखार आया है। ये सब बच्चे पायलट, इंजीनियर, डॉक्टर और शिक्षक बनकर देश की सेवा करना चाहते है। वहीं उच्च विद्यालय शकरपुरा के छात्र भारत भूषण सिंह के पुत्र हिंमाशु कुमार ने 466 और अमरेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र अमन प्रताप ने 450 अंक प्राप्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।