Bihar s Begusarai-Rosera Road Expansion to Four Lanes for Improved Traffic Flow बेगूसराय-रोसड़ा टू लेन पथ का चौड़ीकरण कर फोर लेन करने के लिए भेजा प्रस्ताव, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar s Begusarai-Rosera Road Expansion to Four Lanes for Improved Traffic Flow

बेगूसराय-रोसड़ा टू लेन पथ का चौड़ीकरण कर फोर लेन करने के लिए भेजा प्रस्ताव

बेगूसराय से रोसड़ा जाने वाली एसएच 55 की दूरी लगभग 48 किलोमीटर ... बेगूसराय-रोसड़ा टू लेन पथ का चौड़ीकरण कर फोर लेन करने के लिए पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को डी

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 29 March 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
बेगूसराय-रोसड़ा टू लेन पथ का चौड़ीकरण कर फोर लेन करने के लिए भेजा प्रस्ताव

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय-रोसड़ा टू लेन पथ का चौड़ीकरण कर फोर लेन करने के लिए पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को डीएम ने पत्र भेजा है। पत्र में डीएम ने बताया कि बेगूसराय से रोसड़ा जाने वाली एसएच 55 की दूरी लगभग 48 किलोमीटर है। इसमें ट्रैफिक लोड अत्याधिक है। ट्रैफिक लोड अधिक रहने से फोर लेन रोड निर्माण की आवश्कता है। यह सड़क बेगूसराय से भाया मंझौल, चेरियाबरियारपुर एवं खोदावंदपुर होते हुए रोसड़ा घाट तक जाती है। रोसड़ा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी आदि जगह जाने का यह एक प्रमुख मार्ग है। वर्तमान समय में ट्रैफिक लोड अधिक होने के कारण आये दिन सड़क पर दुर्घटनाएं होते रहती है। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। कहा है कि बेगूसराय जिला हर दृष्टिकोण से अत्याधिक महत्त्वपूर्ण शहर है । बेगूसराय से रोसड़ा एसएच 55 के चौड़ीकरण कर फोर लेन के निर्माण होने से बेगूसराय से लोगों को रोसड़ा, समस्तीपुर, दरभंगा मधुबनी आदि जिलों में आवागमन करने मे सुविधा होगी एवं समय के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगी। लोगों में रोजगार के अवसर बढ़ेगें, ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शहर में जाकर अपना रोजगार कर सकेंगे। सड़क के चौड़ीकरण होने से जिले के लगभग आधे दर्जन प्रखंडों को इसका सीधा फायदा होगा तथा इससे जिले के विकास को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान भी लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा बेगूसराय-रोसड़ा पथ के चौड़ीकरण करने के संबंध में मांग उठायी गई थी। इसके आलोक में डीएम ने पत्र लिखा है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।