एनटीपीसी बरौनी ने लगाया आंख जांच शिविर
एनटीपीसी बरौनी द्वारा शुक्रवार को सिमरिया स्थित दिनकर के आवास पर निःशुल्क आंख जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आंखों और स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ जरूरतमंदों को दवाई का वितरण किया गया। एनटीपीसी...

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। एनटीपीसी बरौनी केकी ओर से शुक्रवार को सिमरिया स्थित दिनकर के आवास पर निःशुल्क आंख जांच शिविर लगाया गया। शिविर में कई लोगों के आंखों की जांच के साथ-साथ स्वास्थ्य की भी जांच की गई। इस दौरान जरूरतमंद मरीजों के बीच दवाई का भी वितरण किया गया। एनटीपीसी बरौनी के एचआर सीनियर मैनेजर अधिकारी केसरी नंदन मिश्र ने बताया कि एनटीपीसी बरौनी बिजली उत्पादन के साथ-साथ प्रतिष्ठान के आसपास के लोगों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखता है। समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। सीनियर मैनेजर ने बताया कि सिमरिया स्थित राष्ट्रकवि दिनकर आवास के अलावा बरौनी पीएचसी के मार्गदर्शन में प्रखंड की कई पंचायतो में हर महीने दो बार चलंत मोबाइल मेडिकल एम्बुलेंस से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाते हैं। इस मौके पर दिनकर पुस्तकालय के सदस्य रामनाथ सिंह, भाजपा नेता प्रदीप कुमार व अमरदीप कुमार सुमन आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।